
कोटद्वार (गढ़वाल) आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के महान समाज सुधारक, मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की 138वीं जयंती के शुभ अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के समग्र विकास को समर्पित
शैलशिल्पी विकास संगठन द्वारा उत्तराखंड रत्न कर्मवीर जयानंद भारतीय स्मृति पुस्तकालय वार्ड नंबर 22 सिम्मलचौड़ कोटद्वार गढ़वाल में आयोजित कार्यक्रम में मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, उनके पराक्रमी जीवन पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए,संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि महामानव मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने आज से सौ वर्ष पहले ही प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के लाखों लोगों की मुक्ति के लिए संघर्ष किए, उन्होंने ही प्रदेश की दर्जनों शिल्प कला से जुड़े पेशेवर जातियों को सम्मानित शिल्पकार नाम दिलवाकर उन्हें एक सूत्र में पिरोया। उन्हीं के प्रयासों से भूमिहीन शिल्पकार समाज के लोगों को हजारों एकड़ जमीन दिलवाकर उन्हें भूमिधरी का अधिकार दिलाए, उन्हें शिक्षा, रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया, आर्य ने कहा कि शिल्पकार समाज को मुंशी हरि प्रसाद टम्टा जैसे महामानवों को भूलने की बजाय अपनी आने वाली पीढ़ियों तक उनके क्रांतिकारी विचारों को पहुँचाना चाहिए। आर्य ने कहा कि मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के नेतृत्व में 24-25 सितंबर 1925 को उत्तराखंड के शिल्पकार समाज के आर्थिक, सामाजिक राजनीतिक अधिकारों के लिए अल्मोड़ा में विशाल ऐतिहासिक धोलीडांडा सम्मेलन आयोजित हुआ था,जिसमें शिल्पकारों के मानवीय अधिकारों से जुड़े 21 प्रस्ताव अंग्रेज सरकार को भेजे गए थे, सौ वर्ष पूर्व उक्त सम्मेलन में गढ़वाल कुमाऊं से लगभग दस हजार लोगों ने पहुंचकर इतिहास रचा था। आर्य ने कहा कि आगामी 24- 25 सितंबर 2025 को मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के सम्मान में अल्मोड़ा में धोलीडांडा सम्मेलन के शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन प्रस्तावित है, उन्होंने कहा कि शिल्पकार समाज के लोगों को अपने पूर्वजों के सौ वर्ष पूर्व किए गए संघर्षों को याद करते हुए, धोलीडांडा शाताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए 24- 25 सितंबर 2025 को अधिक से अधिक संख्या में अल्मोड़ा पहुंचना चाहिए। जयंती समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत जिला उद्यान अधिकारी जयदेव सिंह मानव एवं संचालन प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती ने किया, इस अवर पर सेवानिवृत रेंजर केसीराम निराला, विनोद कुमार, जोनी मासी, आशीष खेतवाल, हर्ष कुमार, संगीता आर्य, अनुज चौधरी, आदि लोग मौजूद हुए।