
उत्तराखंड अगले 3 घंटों में ( रेड अलर्ट दिनांक 02.9.2025, 9:56 AM बजे से दिनांक 02.9.2025, 12:56 pm बजे तक ) जनपद – अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल में कुछ स्थानों पर यथा -धारी, कालादुंगी, रामगढ़, कोटाबाग, रानीखेत, मुक्तेश्वर, जागेश्वर धाम तथा इनके आस पास के छेत्रों मे गरज/बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।