
हल्द्वानी (नैनीताल) दिनांक 6 सितंबर 2025 को बामसेफ का 24 वां राज्य अधिवेशन सुचेतना सोशियल सर्विस सेंटर काठगोदाम हल्द्वानी में आरंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन मूलनिवासी विजय कुमार कोहली ने किया। कार्यक्रम के पहले सत्र में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए फूले अंबेडकरी मिशन को आगे बढ़ाते हुए समाज को एकजुट व आपसी भाईचारा, संविधान की मूल भावनाओं को समझाते हुए एकजुट रहने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलनिवासी संजय मोहिते राज्य संगठन सचिव व संचालन मूलनिवासी विजय कुमार कोहली द्वारा किया गया। स्वागत संबोधन एवं प्रस्तावक मूल निवासी देवेंद्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मूलनिवासी फादर डेरिफ पिंटो, मूलनिवासी इंजीनियर जी सी आर्या, मूलनिवासी पियूष मिनेजस आदि वक्तागण शामिल रहे।