चौखुटिया (अल्मोड़ा) आज दिनांक 09 नवंबर 2025 को बामसेफ व मूलनिवासी संघ द्वारा संयुक्त रूप से बी एस फोर कार्यक्रम ग्रामसभा चकौड़ी चौखुटिया में लगाया गया। जिसका संचालन मूलनिवासी निकिता द्वारा किया गया। जिसमें सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और bs4 कार्यक्रम को डोर टू डोर पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्यारेलाल प्रदेश उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ, नवीन चंद्र जिला उपाध्यक्ष बामसेफ, टी आर आर्या जिला प्रशिक्षण सचिव बामसेफ, नंदकिशोर जिला महासचिव बामसेफ, एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार मीडिया प्रभारी ऑल इंडिया संपादक संघ, प्रदीप कुमार अध्यक्ष बामसेफ तहसील इकाई द्वाराहाट, विनोद कुमार अध्यक्ष मूलनिवासी संघ तहसील इकाई चौखुटिया, मू० प्रकाश चंद बौद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, गुमान राम ग्राम प्रधान, विनोद कुमार ग्राम प्रधान, उमाशंकर क्षेत्र पंचायत सदस्य, भोलाप्रसाद, लीला देवी, पुष्पा देवी, हंसी देवी, रामकुमार, निकिता, पूनम देवी, नीरू देवी, शांतिदेवी, चंपादेवी, भवानी देवी, कविता देवी, अजय कुमार, रामकुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

