देहरादून राज्य में सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी तराई तो कभी पहाड़ों से हादसों की दुखद खबर सामने आ रही है। ताजा मामला जनपद देहरादून, जूडो डैम के पास पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया एक घायल को रेस्क्यू, दूसरे का शव बरामद। आज मंगलवार को पुलिस चौकी डाकपत्थर, जनपद देहरादून से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि जूडो डैम के समीप एक वाहन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट डाकपत्थर से अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुँचकर पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन पिकअप (UK07 CA 1049) लगभग 220 मीटर गहरी खाई में गिरा था, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। SDRF टीम ने अत्यंत दुर्गम भू-भाग एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आवश्यक उपकरणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया। रेस्क्यू के दौरान— घायल व्यक्ति हुकुम को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। मृतक व्यक्ति राशिद अली, निवासी विकासनगर, के शव को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

