अल्मोड़ा आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को अल्मोड़ा के पटाल बाजार के चरणबद्ध रूप से होने वाले सुदृढ़ीकरण तथा सौंदर्यीकरण के कार्यों में स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक लाइनें भूमिगत की जाएंगी। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने स्पष्ट किया है कि पटाल बाजार के सौंदर्यीकरण के कार्यों में जनता कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बिजली, पानी, टेलीफोन तथा अग्निशमन इत्यादि लाइन अंडरग्राउंड रखी जाएंगी। उन्होंने संबंधितों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यों को दीर्घ काल के लिए प्लान किया जाए। सभी कार्यों को इस प्रकार किया जाए कि सौंदर्यीकरण के कार्य होने के बाद दोबारा से करने की आवश्यकता न पड़े। जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है, कि वें अपवाह तथा आधी अधूरी जानकारी पर भरोसा न करें।

