अल्मोड़ा आज दिनांक 24.11.2025 को समय लगभग 11.25 बजे कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रांतर्गत चितई मन्दिर से 2 KM बाड़ेछीना की ओर कालीधार बैंड के पास दो वाहनों मारूति स्विप्ट वाहन संख्या- UK04AE0754 व मारूति K10 वाहन संख्या-UP32DK6325 की आपस में टक्कर हो जाने से मारूति K 10 कार जो बाड़ेछीना से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर खाई में जा गिरी, जिसमें पति-पत्नी सवार थे। सूचना मिलने पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसडीआरएफ टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल पति-पत्नी को पुलिस टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया।
घायल व्यक्तियों के नाम-
01- मोहन सिंह नेगी पुत्र गोसाई सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी आरटीओ हल्द्वानी
02- राधिका नेगी पत्नी मोहन सिंह नेगी 52 वर्ष निवासी उपरोक्त

