
ऋषिकेश। एसआईटी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच लगभग पूरी कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि 10 अक्टूबर को एसआईटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. एसआईटी ने जुटाई सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को एफएसएल लैब भेज दिए गए हैं. वीआईपी को लेकर भी एसआईटी अलग एंगल से जांच कर रही है। भंडारी हत्याकांड में अब सभी की निगाहें एसआईटी जांच में टिकी हुई है. जांच के बाद न्यायालय में दाखिल की जाने वाली चार्जशीट के आधार पर ही आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो एसआईटी ने मामले में सभी अहम गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं. क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान यह स्पष्ट हो चुका है कि आरोपियों ने कैसे, किस समय और किन हालात में वारदात को अंजाम दिया।
‘एसआईटी ने मामले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा लिए. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को जांच के लिए देहरादून और चंडीगढ़ स्थित एफएसल लैब में भेजा गया है, साक्ष्यों में डीवीआर, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग शामिल हैं, एसआईटी को साक्ष्यों की एफएसल रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. मामले में साक्ष्यों, गवाहों बयान के साथ जांच रिपोर्ट भी महत्वपूर्ण है. इसलिए एसआईटी मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है।