हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आह्वान पर शनिवार को दिनारपुर में किसान-मजदूर महापंचायत हुई. इस महापंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता शामिल हुए. इस मौके पर राकेश टिकैत केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के उत्पीड़न के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है. किसानों को अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। टिकैत ने कहा कि मध्य प्रदेश मंडियां खत्म कर दी हैं. उत्तराखंड में भी मंडियां खत्म करने की साजिश हो रही है. दस साल पुराने ट्रैक्टर के चलन पर पाबंदी लगाई है. व्यावसायिक बिजली के कनेक्शन के लिए नया कानून बना रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भू-माफिया को संरक्षण दे रही है और बाहरी लोग आकर सस्ते दाम पर यहां भूमि खरीद रहे हैं।