
मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। दारमा सेवा समिति की उपाध्यक्ष छोरी देबी ने बताया कि ग्राम सभा बौन का पैदल मार्ग भारी बारिश होने से बंद पड़ा हुआ है जो की पी डब्लू डी बिभाग के अधिनस्थ है दारमा घाटी के लोग 6 माह के लिए बुगयालों में माइग्रेशन करते हैं जहां कठिनाई भरी जिंदगी जिते है मोटर रोड तो है पर दिखावा है कहते हैं ना नाम के बड़े दर्शन के छोटे वह कहावत बिल्कुल सही है आज माइग्रेशन करने वाले का वापसी का समय है ना रोड ठिक है ना वयस्था ठिक है इस कि जिम्मेदारी लेने वाले कोई नहीं है सारा ठिकरा सरकार पर थोपा जाता है छोरी देबी ने प्रशासन से निवेदन किया है कि शीघ्र से शीघ्र ग्राम सभा बौन का पैदल मार्ग खोला जाए और सीपू गांव में भी पी डब्लू डी के कर्मचारियों कि उपस्थित की मांग की है ताकी वहां रहने वाले ग्रामीणों को आने जाने वाले रास्तों की समस्याओं का सामना ना करना पड़े पैदल मार्ग पर अब तो दारमा घाटी में बर्फबारी भी शुरू हो गया है माइग्रेशन करने वाले के लिए प्रशासन शीघ्र से शीघ्र कोई ठोस कदम उठाए
संवाददाता- जितेन्द्र बौद्ध