कैथल (हरियाणा) हरियाणा सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने की योजना-” चिराग योजना” को वापस करवाने तथा शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर लगी राजद्रोह की एफ आई आर को रद्द करवाने के लिए जिला कैथल में दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा जन अधिकार मंच, पीपल्स सोशल एक्शन कमेटी तथा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के साथ सैकड़ों संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही नई शिक्षा नीति का पुरजोर विरोध किया I
इस आंदोलन में हरियाणा के सभी जिलों से पीपल्स सोशल एक्शन कमेटी, शिक्षक तालमेल कमेटी तथा शिक्षा जन अधिकार मंच के बैनर तले हरियाणा के बहुत सारे संगठनों ने हरियाणा सरकार की नई शिक्षा नीति का पुरजोर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा बाल विकास मंत्री कमलेश डांडा के पुतले की शव यात्रा निकाली I
पुतलों की शव यात्रा निकालने से पहले पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा पीपल्स सोशल एक्शन कमेटी ने जवाहर पार्क में पड़ाव डाला तथा वहां पर सरकार के खिलाफ जमकर बयान बाजी कीI जवाहर पार्क में हरियाणा के सभी जिलों से पीपल्स सोशल एक्शन कमेटी के सदस्य इकट्ठे हुए तथा वहां से अनुशासन में रहते हुए सभी लोग पेवा चौक से होते हुए कैथल सचिवालय में पहुंचे जवाहर पार्क से कैथल सचिवालय तक आंदोलन का नेतृत्व मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल कांत वर्मा, पीपल्स सोशल एक्शन कमेटी से एसपी किलसन, सतीश मेहरा संधीर बौद्ध , पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से सुभाष जांगड़ा, हजरस, रोहतास मेहरा बसवा टीम आदि ने कियाI
जवाहर पार्क में हरियाणा के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली राजस्थान तथा पंजाब से आए हुए लोगों ने भी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई , बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा प्रदर्शन करते हुए कैथल सचिवालय में पहुंचे तथा वहां से फिर मुख्यमंत्री और मंत्री के पुतलों की शव यात्रा लेकर चौक से होते हुए अंबाला रोड विश्वकर्मा चौक तथा कैथल कोर्ट रोड से होते हुए फिर से कैथल सचिवालय में पहुंचेI
हरियाणा सरकार की तानाशाही नीतियों की जमकर आलोचना की गई तथा चिराग योजना वह सुरेश द्रविड़ पर लगी राजद्रोह की एफ आई आर को रद्द करवाने के लिए सभी संगठनों ने मांग की तथा हरियाणा में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी I

