अल्मोड़ा। आज 21 अक्टूबर, 2022 को निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, शासन, देहरादून के प्रतिनिधि आलोक गुप्ता तथा संदीप पाण्डे द्वारा गुरूवार को जिला पंचायत अल्मोड़ा में जनपद के सम्मानित नागरिकों/मतदाताओं के ज्ञान दृष्टिकोण एवं अभ्यास चरण सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मतदाता के पंजीकरण की प्रक्रिया, पोलिंग स्टेशन की सुविधाओं, कोविड-19 के दौरान करायी गयी सुविधाओं, मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने, दिव्यांगजनों हेतु मतदान प्रक्रिया में उपलब्ध कराये गये सुविधाओं, ई0वी0एम0 मशीन द्वारा मतदान कराये जाने पर सुझाव अथवा बैलेट पेपर अथवा ऑनलाईन मतदान किये जाने हेतु विचार/सुझाव दिये गये।
इस अभ्यास कार्यक्रम में ग्रुप डिक्शन के दौरान नये मतदाताओं हेतु बी0एल0ओ0 के द्वारा घर-घर जाकर पुनः सर्वेक्षण कार्य किये जाने, दिव्यांग मतदाताओं के लिये घर-घर जाकर मतदान की व्यवस्था किये जाने, मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक किये जाने की मॉग सम्मानित मतदाताओं द्वारा की गयी। इस अभ्यास कार्यक्रम में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सम्मानित नागरिकों के सुझाव तथा विचार लिये गये। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सदस्य जिला पंचायत, सदस्य नगरपालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा