
देहरादून। एसआईटी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच लगभग पूरी कर ली है. अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर एसआईटी सही दिशा में जांच आगे बढ़ने का दावा कर रही है. लेकिन इस पूरे प्रकरण में जिस वीआईपी की खूब चर्चा रही उसको लेकर अब तक नाम का खुलासा एसआईटी नहीं कर पाई है. मामले में तह तक जाने वाली एसआईटी इस नाम से अनभिज्ञ हो इसको लेकर आम लोग संदेह जता रहे हैं. शायद यही कारण है कि मामले में सीबीआई जांच की मांग लगातार तेज हो रही है।
उत्तराखंड की जिस बेटी को न्याय दिलाने का दावा राज्य सरकार करती रही है, उसी मामले में विरोधी दलों से लेकर आम लोग भी सीबीआई जांच कराने की मांग करते रहे हैं. हालांकि सरकार अब तक आम लोगों की इस मांग को दरकिनार करती रही है, लेकिन इस पूरे प्रकरण में कुछ खास सवालों के चलते लोगों को एसआईटी पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. दरअसल अंकिता हत्याकांड के बाद जो आपसी बातचीत सामने आई है उसमें किसी वीआईपी का जिक्र होता रहा है. आम लोगों में भी इसी वीआईपी का नाम जानने की उत्सुकता दिखी और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की आवाज भी बुलंद हुई है. लेकिन मामले के इतने समय बाद भी एसआईटी इस वीआईपी के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं कर पाई है।