बागेश्वर। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान की शिक्षित वत्सला टोलिया के स्थानांतरण आदेश को वापस लेने और आदेश पर पुर्निविचार करने को लेकर अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा के नेतृत्व में दिनांक 20 अक्टूबर 2022को जिला शिक्षा अधिकारी बागेश्वर के माध्यम से अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल उत्तराखण्ड को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में कहा गया कि अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. भुजान जिला अल्मोड़ा में कार्यरत शिक्षिका वत्सला टोलिया के स्थानांतरण आदेश को वापस लिए जाने अथवा आदेश पर पुनर्विचार कियेजाने विषयक,
महोदय,
कार्यालय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक सेवाएं (क) (2) राज. 6823-26/2022-23 दि.14-10-2022 के क्रम में रा. इं. का. भुजान में कार्यरत शिक्षिका वत्सला टोलिया स. अ. एल.टी. अंग्रेजी को विद्यालय में 3 शिक्षकों के प्रति शिकायत के बाद उठे विवाद से अन्यत्र दूरस्थ विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है जो कि अनुचित है.
महोदय, श्रीमती वत्सला टोलिया द्वारा लंबे समय से विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज कुमार साह, प्रवक्ता शकील सिद्दकी एवं प्रवक्ता मृणाल नेगी द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न, छात्रों के समक्ष अभद्र आचरण एवं अपमानित किए जाने, जातिगत रूप से अभद्र टिप्पणी किए जाने व व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने की शिकायत के आधार पर दिनांक 31-09-2022 को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अल्मोड़ा को शिकायती पत्र दिया गया था.
दिनांक 01-10-2022 को पुनः राजस्व उपनिरीक्षक मेहरखोला, पुलिस क्षेत्राधिकारी रानीखेत व संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को व अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तराखंड को भी शिकायती पत्र दिये गये है. शिक्षिका द्वारा इस तरह से उपर्युक्त शिकायतों को लेकर हर स्तर पर न्याय की गुहार लगाना शिक्षिका की दुखद मानसिक स्थिति को प्रकट करता है.
ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा महिला होने के बाद भी शिक्षिका के मामले में असंवेदनशीलता दिखाते हुए आरोपियों के प्रति कार्यवाही करने की बजाय आरोपियों व शिकायतकर्ता दोनों के प्रति समान दंड की कार्रवाई करते हुए दोषी शिक्षकों की अपेक्षा पीड़ित शिक्षिका को विद्यालय से अति दूर स्थानांतरित कर दिया गया. विभाग द्वारा स्थानांतरण की इस कार्यवाही से शिक्षिका एवं शिक्षक एसोसिएशन असंतुष्ट है.
इस कारण प्रथम दृष्टया शिक्षिका के स्थानांतरण के आदेश को निरस्त कर शिक्षिका को विद्यालय में ही रहने का आदेश दिया जाना चाहिए. यदि स्थानांतरण विद्यालय हित में आवश्यक है तो पीड़ित शिक्षिका को निकटस्थ विद्यालय रा. इं. का. जैनोली या रा.उ.मा.वि. वजीना में स्थानांतरित किया जाना चाहिए. अथवा इस हेतु शिक्षिका से विकल्प मांगे जाने चाहिए. शिक्षक एसोसिएशन पीड़ित शिक्षिका को विभाग से न्याय प्राप्त कराने के संघर्ष में शिक्षिका वत्सला टोलिया के साथ है.
अतः महोदय से विनम्रतापूर्वक अनुरोध है कि शिक्षिका के उपर्युक्त इस मामले को पुनः गंभीरता से लेते हुए शिक्षिका के स्थानांतरण आदेश को वापस लेने अथवा पुनर्विचार करते हुए शिक्षकों को न्याय प्रदान करने की कृपा कीजिएगा.
ज्ञापन देने वालों में अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, गोविन्द प्रकाश, सुरेश राम उपस्थित रहे!