
ऋषिकेश। इस वक्त की बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित आंवला कैंडी की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है. सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। अंकिता भंडारी हत्याकांड का आरोपी पुलकित आर्य, पूर्व राज्यमंत्री और बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. जो गंगा भोगपुर में रिजॉर्ट चलाता था. जहां अंकिता भंडारी भी बतौर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. इसके अलावा पुलकित का गंगा भोगपुर में ही आंवला कैंडी की फैक्ट्री भी है. जहां आज संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगी है। पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी. अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त से नौकरी कर रही थी. वो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. 22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया।