हल्द्वानी । कालागढ़ टाइगर रिजर्व में अवैध कटाव व बिना वित्तीय स्वीकृत के निर्माण मामले में पूर्व डीएफओ किशन चंद की मुश्किलें बढ़ रही हैं। किशन चंद की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस ने पर्याप्त सबूत होने का दावा किया है। इसी आधार पर हाई कोर्ट में स्टे रद करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इसके बाद विजिलेंस टीम उसे गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। कार्बेट पार्क की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के लिए छह हजार से ज्यादा पेड़ बिना इजाजत काटने के साथ ही निर्माण कार्य हुए थे। फारेस्ट सर्वे आफ इंडिया (एफएसआइ) की रिपोर्ट में मामले का पर्दाफाश हुआ था। एफएसआइ ने यह रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी थी। जिसमें कहा था कि सरकार के कार्यकाल में कार्बेट पार्क की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी की योजना के नाम पर बड़ा गबन हुआ। मामले की जांच हल्द्वानी सेक्टर की विजिलेंस कर रही है।पाखरों के निलंबित रेंजर बृजबिहारी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूर्व डीएफओ किशन चंद ने हाई कोर्ट से स्टे लिया है। विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र सिंह गुंजयाल के अनुसार किशन चंद के विरुद्ध पर्याप्त सबूत हैं। स्टे रद होते ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।