
लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड के नेपाल सीमा से लगे पोखरी पुल्ला निवासी स्मिता राज ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण की है। स्मिता के पिता राजेंद्र राम किसान और माता पुष्पा देवी गृहणी हैं। बचपन से मेधावी स्मिता अपनी कक्षाओं में अव्वल रही। उन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 93.40 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। स्मिता का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के लिए हुआ है। स्मिता के चाचा उमेद राम जिला लोहाघाट विकासखंड में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हैं। स्मिता ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया है। स्मिता की सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है उनकी इस सफलता पर उनके जीजा सुरेश विश्वकर्मा ने और उनके रिश्तेदार और मित्रों ने अस्तिमा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।