अल्मोड़ा। आज 11 दिनांक2022 को ग्राम पंचायत स्यालीधार में ग्रामीणों के पालतू जानवरों में चल रही माहामारी को देखते हुवे ग्राम प्रधान स्यालीधार पल्लवी देवी के सहयोग से पशुपालन विभाग अल्मोड़ा के सौजन्य से ग्रामीणों को मुफ्त दवा वितरित की गई जिसमें अल्मोड़ा सदर पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र गर्बयाल ने ग्रामीणों को पशुओं को होने वाली बिमारियों की जानकारी दी और बिमारियों से बचने के लिए दवा वितरण की दवा वितरण में विशेष सहयोग देने वालों में विमल कुमार, उप प्रधान हरीश लटवाल, कमल ऐरी, लक्ष्मण लाल, कृष्णा मेहरा रहा कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण उपस्थित रहें।