
बागेश्वर।आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर द्वारा संविधान दिवस पर जिला स्तरीय भाषण,सामान्य ज्ञान और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजन में जनपद के निजी व सरकारी विधि विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया. जिसके परिणाम इस प्रकार रहे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीष मनराल सैनिक हाई स्कूल बागेश्वर तृतीय स्थान लवली गढ़िया राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिली तृतीय स्थान सरिता राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट क्विज प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर के छात्र मोहित कुमार नरेंद्र असवाल आयुष मेर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज कन्यालीकोट एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैसानी ने की टीम ने प्राप्त किया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुमारी तनुजा राजकीय इंटर कॉलेज कन्यालीकोट प्रथम स्थान मोहित कुमार रा. इंटर कॉलेज बागेश्वर द्वितीय एवं नरेंद्र असवाल ने राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद भट्ट एवं एनएसएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव निगम विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश आगरी गिरीश रावत सुरेश राम मनोज असवाल हेमलता लोहनी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।