दिल्ली NCRB द्वारा आज नई दिल्ली में आयोजित 4th Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS में उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक जीवन सिंह रावत को प्रदेश में CCTNS/ICJS के सकुशल क्रियान्वयन व आरक्षी हर्ष उनियाल को उत्तराखण्ड पुलिस एप की बेहतर सर्विस डिलीवरीे हेतु सम्मानित किया गया है।
श्री Ashok Kumar IPS, DGP ने उनकी इस उपलब्धी के लिए उन्हें बधाई दी।