कोटद्वार – भारतीय दलित साहित्य अकादमी जनपद कोटद्वार की एक बैठक जीवानन्दपुर में हुई, जिसमे भारतीय दलित साहित्य अकादमी मुख्यालय दिल्ली द्वारा धीरज धर बछुवाण डी.एफ.ओ.(रि.) को समाजसेवा व वन एवम पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘ डॉ .आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड -2022’ से सम्माननित होने पर खुशी व्यक्त की गई साथ ही श्रीमती मीना बछुवाण वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (अ. जा. प्रकोष्ठ) को महिला सशक्तिकरण व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु अकादमी द्वारा ” सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड – 2022″ से नवाज़ा गया । यह सम्मान दिल्ली में अकादमी के 38 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में अकादमी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सुमनाक्षर के हाथों प्रदान किए गए, इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया व श्री संघप्रिय गौतम मौजूद रहे ।
सभा की अध्यक्षता करते हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह ने कहा कि बछुवाण दंपत्ति मिलकर वंचित ,शोषित ,उपेक्षित समाज की समर्पित सेवा कर रहे हैं ।सभा का संचालन अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने किया । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव चंद्रसेन संयुक्त निदेशक पर्यटन (रि.) , देहरादून के जिलाध्यक्ष हरि चन्द्र निमेश, कोटद्वार के जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, आशीष कुमार , सीमा, श्रीमती सरोज बाला आदि ने सभा को संबोधित किया ।
प्रमोद कुमार चौधरी,
जिलाध्यक्ष,
भारतीय दलित साहित्य अकादमी,
जनपद कोटद्वार (गढ़वाल)