
मालधनचौड़। आज दिनांक 25 जनवरी 2023 को राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़, नैनीताल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. सुशीला सूद के निर्देशन में डॉ खेमकरण सोमन द्वारा ‘मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’ के माध्यम से महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कार्यालय कर्मचारीगण और छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई कि “लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
मतदाता कार्यक्रम का संचालन डॉ खेमकरण सोमन ने किया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो मनोज कुमार ने सात दिवसीय शिविर के लिए एनएसएस स्वंसेवियों के नाम दर्ज करवाया। कार्यक्रम में डॉ. आनंद प्रकाश,श्री प्रदीप चंद्रा, डॉ. मनोज रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री अखिलेश कुमार गिरी, श्री शुभम ठाक़ुर,श्री जगदीश चंद्र, श्री जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।