
हल्द्वानी बामसेफ द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर bs4 कार्यक्रम के तहत आज हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बामसेफ व अन्य सामाजिक संगठनों ने संविधान के महत्व को बताते हुए जनता को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में जानकारी दी और वक्ताओं नेकहा कि आज दलित समाज की थोड़ी बहुत उन्नति हुई है वह सब संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकारों की वजह से हुई है और यह भी बताया कि अगर डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर संविधान सभा के सदस्य बनकर संविधान सभा नहीं पहुंचते तो ना ही वह प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनते और ना ही उन्हें संविधान लिखने का मौका मिलता और ना ही आज पूरे दलित समाज को यह सारी सुख सुविधाएं जो मिल रही है वह आज संविधान की बदौलत है आज हमारे पास बड़े-बड़े घर हैं बड़ी-बड़ी गाड़ियां हैं वह हमारे लोग आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर के बड़े बड़े अधिकारी बन रहे हैं यह सब संविधान की देन है और कहा कि अगर संविधान ना होता तो आज हम सब लोग पशुओं का जीवन जी रहे होते और मनु वादियों द्वारा हमारे साथ पशुओं की तरह व्यवहार किया जाता लेकिन संविधान ने हमें गुलामी की जिंदगी से निकाल कर एक मनुष्य का जीवन जीने का अधिकार दिया है इसलिए हम सभी लोगों का कर्तव्य है कि हम सब लोग मिलकर संविधान को पूर्ण रुप से लागू करवाएंगे जो मनु वादियों द्वारा खत्म किया जा रहा है गोष्ठी में एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार राज्य अध्यक्ष पीपीआईडी मनोज कुमार राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ देवेंद्र कुमार राज्य महासचिव बामसेफ नीलू कपूर जिला अध्यक्ष बामसेफ नैनीताल जी आर आर्य योगिता दीपक चिनियाल प्रकाश आगरी विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।