
रामनगर। पी एन जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर जो अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कालेज रामनगर में आयोजित किया जा रहा है के चतुर्थ दिवस का कार्यक्रम लक्ष्यगीत के साथ शुभारंभ किया। इसके तत्पश्चात सभी शिविरार्थियों ने खताड़ी, लखनपुर, एवं भरतपुरी में स्वच्छता अभियान चलाते हुए जनमानस को इसके महत्व के बारे में परिचर्चा की। बौद्धिक सत्र में का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर जया भट्ट जी ने शिविरार्थियों को ड्रग्स, डिप्रेशन एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में शिविरार्थियो को विस्तृत जानकारियां दी।महाविद्यालय के संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ. मूलचंद शुक्ल जी ने शिविरार्थियों को सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण हेतु संस्कृत ज्ञान परंपरा की कुछ बाते साझा की।इसी क्रम में एन.सी.सी.प्रभारी लेफ्टिनेंट(डॉ.) डी.एन.जोशी जी ने शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता, अनुशासन, लक्ष्यों एवं उद्देश्यों के बारे में अपने विचार शिविरार्थियों के सम्मुख रखे।इसके पश्चात महाविद्यालय के योग विभाग के आचार्य डॉ. नितिन धोमने जी ने योग द्वारा व्यक्तित्व विकास, मन को कैसे बस में करे, गोल कैसे बनाए, उसे कैसे प्राप्त करें, सुपर ब्रेन योग, एकाग्रता और हास्य योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात भौतिक विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्र पोखरियाल जी ने शिविरार्थियों को अनुशासन एवं अपने लक्ष्यों को पर एकाग्रता विषय पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम में अंकुल सिंह , संजय, विशाल डंगवाल, मो.इरशाद आकाश ने कई विषयों पर चर्चा की गई।महाविद्यालय के कर्मचारी प्रकाश चंद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।