
कैथल। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जिला सचिवालय कैथल में धरना आज 189 में दिन भी जारी रहा । धरने की अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान बलवीर सिंह ने की। धरने पर राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत चेत जाना चाहिए अन्यथा देर हो जाएगी, क्योंकि धरने का आज 189 वां दिन है, लेकिन सरकार द्वारा जानबूझकर इस धरने की अनदेखी की जा रही है जो कि एक प्रजातांत्रिक प्रणाली के लिए उचित नहीं है। एक सच्चे प्रजातंत्र में, लोकतांत्रिक व्यवस्था में, संवैधानिक देश में लोगों की आवाज सुनी जानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि धरने की मांगों को दरकिनार करना, सीधे सीधे सरकार का प्रजातंत्र से मुंह मोड़ना है। सरकार की इस प्रकार की उदासीनता और गैर जिम्मेदाराना रवैए से लोगों का लोकतांत्रिक व्यवस्था से मोहभंग होगा क्योंकि सरकार के प्रतिनिधियों ने आंदोलनकारियों से किसी भी स्तर की कोई भी बातचीत नहीं की है। इस प्रकार के रवैए से जनता में निराशा का भाव पैदा होता है, जनता में इस प्रकार की निराशा देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़े करेगी,देश की प्रजातांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़े होने से देश की जनता में असुरक्षा का माहौल पैदा होता है। एक जिम्मेदार और संवैधानिक सरकार को संवैधानिक नैतिकता का और लोगों के हितों का ध्यान रखना चाहिए।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कैथल के पूर्व जिला प्रधान राजेश बैनिवाल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है और हरियाणा सरकार द्वारा अनैतिक दबाव डाल कर लोगों पर झुठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुरेश द्रविड़ के खिलाफ बनाए गए झुठे मुकदमे को तुरंत रद्द करे, क्योंकि प्रजातंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं हो सकता, इस प्रकार के निर्णयों से देश का नूकसान होता है क्योंकि एक सच्चे प्रजातंत्र में विपक्ष की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। तमाम ट्रेड यूनियनें और कर्मचारी संगठन अपने हकों की आवाज उठाते है तो यह भी एक प्रकार की विपक्षी भूमिका ही कहलाती है और इस प्रकार की आवाज को सुनना बेहद जरूरी है।
आज सतबीर गोयत की सेवानिवृत्ति पर धरने पर बहुत ही चहल-पहल रही, लोगों का आना जाना लगा रहा।
धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार तुरंत खराब हुई फसलों का मूल्यांकन करें तथा खराब हुई फसलों का मुआवजा शीघ्र किसानों को दें।
आज धरने पर विकलांग उमंग संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल पंवार, अनिल बूरा, राजेन्द्र राविश, शमशेर कालिया, सुरेश द्रविड़,टिपू सामरिया, संदीप गिल, संदीप शर्मा, अशोक वर्मा, अमरनाथ किठानिया, जयप्रकाश शास्त्री,आभे राम कसान, हजूर सिंह, कलीराम प्यौदा,रामदिया सौंगल, सुखपाल खुराना, जोगेंद्र सिंह,मजेंद्र राविस, रामफल सोलंकी, अश्वनी आहुजा आदि भी उपस्थित थे ।