
चमोली 19 जुलाई 2023 को चमोली में स्थित नमामि गंगे प्रोजेक्ट के भवन में विद्युत करेंट फैलने से 16 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मूलनिवासी संघ चमोली के लोग मृतक परिवारों के बीच गहरी संवेदना प्रकट करने व शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बांधने आर्थिक रूप से मदद करने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री वितरण करने के लिए रंगतोली ,हरमनी ,पोल, आदि गांव का भ्रमण किया। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवारों से पूछ ताछ करने से पता चला की अभी तक कोई भी तत्काल राहत सामग्री सरकार द्वारा वितरित नहीं की गई जो बहुत ही चिंताजनक हैं। हरामनी में अधिक तर परिवार अनुसूचित जाति के हैं कमाऊ व्यक्ति के आकस्मिक मृत्यु से उनके सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है। मूलनिवासी संघ जिला प्रशासन से मांग करता है। की पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाय। संवेदना व्यक्त करने वालों में पुष्कर बैछवाल, जसपाल सेठवाल,देवेंद्र अग्निहोत्री,धर्मवीर सैलानी, दिनेश शाह, रोमेश शाह, जंगी रदावल, कुंवर सिंह रावत,सोहन लाल, मनीष कपरवाल,सुनीता कपरवाल,धनी आगरी, धर्मवीर सैलानी आदि लोग उपस्थित रहे।