
चमोली आज दिनांक 26.7.2023 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने मणिपुर में राज्य सरकार की संवैधानिक असफलता के विरुद्ध ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। भारत की समस्त जनता के साथ पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया मणिपुर की घटनाओं से सदमे में है। यदि 4 मई की घटनाओं का वीडियो वायरल ना होता तो मणिपुर सरकार की असफलता की असलियत भी सामने नहीं आती। 4 मई को 800-1000 लोगों द्वारा हमला करके पुरुषों की हत्या करके महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करना और राज्य पुलिस की मौजूदगी में ये सब होना, यह स्पष्ट करता है कि मणिपुर में संवैधानिक शासन- प्रशासन पूर्णता: ध्वस्त हो चुका है। 5 मई को भी इंफाल से अपहरण कर दो महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या इसी असफलता का प्रमाण है। इस तरह निडरता के साथ अपराध करने वालों में इतनी हिम्मत सरकारी सहयोग व पुलिस के सहयोग के बगैर नहीं हो सकती। हत्या, बलात्कार, आगजनी, लूटपाट, महिलाओं का चीरहरण के उत्तरदायी हजारों की संख्या, पुलिस, सरकार के सभी जिम्मेदार लोगों को निश्चित ही फांसी की सजा होनी चाहिए। देश की खुफिया एजेंसी, राज्य की खुफिया एजेंसी, सत्ताधारी दल का संगठन तंत्र, विधायक, सांसद, और पुलिस का अपना खबरी तंत्र रहते हुए ऐसा नहीं माना जा सकता कि इतनी बड़ी दुर्घटनायें राज्य और केंद्र सरकार की जानकारी के बगैर हो रही है। ज्ञापन देने वालों में पुष्कर बैछवाल महासचिव पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड, मनीष कपरवाल उपाध्यक्ष पी.पी.आई.डी. चमोली, माखन पलेठा कोषाध्यक्ष चमोली, राधाराज उपाध्यक्ष पी.पी.आई.डी.चमोली आदि लोग मौजूद थे