अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में सत्र 2023-2024 के लिए आगमी 7 नवंबर 2023 को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए घोषित और संभावित प्रत्याशियों ने ठोकी ताल जिसमें अध्यक्ष पद पर अभी तक तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से नीरज सिंह बिष्ट, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से हर्षित दुर्गा पाल, और टाईगर ग्रुप से राहुल सिंह धामी चुनावी मैदान में है! वहीं छात्र उपाध्यक्ष के लिए ऐलो आर्मी से युवम् वोरा, और ग्रीन आर्मी से त्रिभुवन महर चुनावी मैदान में है, छात्रा उपाध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से दीक्षा सुयाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्राची भट्ट, और पूर्वी चौधरी, महासचिव के लिए दो प्रत्याशी आमने सामने है जिसमें विभिन्न विचारधारा से जुड़े छात्रों द्वारा सयुंक्त प्रत्याशी के रूप में अक्षत जोशी को चुनाव मैदान में उतारा गया है वही आर्यन छात्र संगठन ने गिरीश पाण्डेय को चुनाव मैदान में उतारा है! उप सचिव पद में दो प्रत्याशी मैदान में है जिनमें कुनाल बाल्मीकि और गौरव सतवाल, वही कोषाध्यक्ष पद में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिनमें मेघा सिंह, हिमांशु रावत, और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से घोषित प्रत्याशी वरूण कप कोटी और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से पंकज गुरू रानी चुनावी मैदान में है!

