सिमलचौड (कोटद्वार) आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजी.) कोटद्वार की एक सभा कर्मबीर जयानन्द भारतीय पुस्तकालय सिमलचौड में हुई कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय डॉ मंगलदेव ध्यानी की 10 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया व उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य’ सर्वोदयी पुरूष’ ने कहा कि डॉ. ध्यानी सदैव कोटद्वार भाबर में गंगा नहर लाने के लिए सघर्ष करते रहे व चरेख भरत नगर में जड़ी बूटी शोध संस्थान की स्थापना करना चाहते थे। वे अविभाजित उत्तर प्रदेश सरकार में जड़ी बूटी शोध सलाहकार थे। वे वंचित वर्ग में शिक्षा के विस्तार के लिए भी कार्य करते रहे। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक संगठनों से जुड़े चंद्रप्रकाश नैथानी को डॉ.मंगलदेव ध्यानी स्मृति सम्मान – 2024 से सम्माननित किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किया गया। ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज के निधन से रिक्त हुए पद पर एडवोकेट भानु प्रकाश बलोदी को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का कानूनी सलाहकार चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहिनि नौटियाल प्रधानाध्यापिका ने व संचालन शूरवीर सिंह खेतवाल ने किया। सभा को मुख्यातिथि गोविंद डंडरियाल,शैलशिल्पी विकास संगठन के अध्यक्ष विकास आर्य, लक्ष्मी देवी, ओमप्रकाश कोटला आदि ने संबोधित किया। सभा मे अमेरिका सिंह, जगदीश राठी, अनिल ध्यानी, ओमप्रकाश बड़थ्वाल, बीर सिंह, बचन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।

