रुड़की अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल जहरीखाल के शिक्षक जगदीश राठी को पद्मश्री डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सिंह तथा वीरेंद्र रावत द्वारा टीचर्स आईकॉनिक अवार्ड प्रदान किया. उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष नवाचारी,सर्जनशील रचनात्मक,कर्तव्यनिष्ठ,सरकारी शिक्षकों को यह अवार्ड प्रदान किया जाता है. रुड़की में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के मुक्ति काज़मी,ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पंकज कुमार मिश्रा, वीरेंद्र रावत ग्रीन स्कूल के फाउंडर आदि उपस्थित रहे.
जगदीश राठी को अवार्ड प्राप्त होने पर प्राथमिक,जूनियर,माध्यमिक, शिक्षक संगठन द्वारा संगठनों सहित अनु0जाति/ जन0 जाति शिक्षक संगठन,शैल शिल्पी विकास संगठन आदि ने हर्ष व्यक्त किया. उल्लेखनीय हैं कि जगदीश राठी नवाचार के क्षेत्र में लगातार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षण अभिरुचि को बढ़ावा दे रहे हैं.उनके इस कार्य के लिए उन्हें पूर्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड, महाराजा अग्रसेन सम्मान, विवेकानंद एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा नेशनल एजुकेशन अवार्ड से नवाजा जा चुका है।