दन्या (अल्मोड़ा) सरस्वती शिशु मंदिर कलौटा खेती का छात्र विनोद प्रसाद का जवाहर नवोदय ताड़ीखेत के लिए चयन होने पर विद्यालय प्रधानाचार्य दयालु पांडेय,आचार्य-पंकज, हरीश, भागरथी, उमा, गीतांजलि एवं अभिभावकों तथा समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई। जबकि सरस्वती शिशु मंदिर कलौटा ग्रामीण क्षेत्र सुख सुविधाओं से वंचित होने के बावजूद भी विद्यालय के समस्त अध्यापकों के अथक प्रयासों व मेहनत से नवोदय विद्यालय में बच्चे का चयन होने पर अभिभावक व अध्यापको में खुशी की लहर है। जबकि विनोद के पिता राजेंद्र प्रसाद गांव में ही दर्जी का कार्य व माता रेनू आर्या गृहणी है।