गांधीनगर (गुजरात) बामसेफ गांधीनगर जिला यूनिट द्वारा BS4 क्लस्टर जिला अधिवेशन गांधीनगर (गुजरात) मध्य दिनांक 7 सितंबर 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, कार्यक्रम का उद्घाटन ध्वजारोहण के साथ डॉ राजन भगोरा साहब ने किया, मुख्य अतिथि प्रो जे.डी चंद्रपाल डेवलपमेंट ओफिसर, अतिथि विशेष हसुभाई सोलंकी प्रदेश ओबीसी समर्थन समिति अध्यक्ष, डॉ शिल्पाबेन अमीन, प्रो. बी एम वाघेला, मान. निलेश आदरेजा, हितेंश प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ गुजरात राज्य यूनिट, नारणभाइ वाघेला प्रदेश उपाध्यक्ष बामसेफ गुजरात राज्य यूनिट, हनिफ हंसलोद राष्ट्रीय महासचिव मुलनिवासी संघ, कल्पेश चौहान संविधान, प्रबोधक वगेरे ने प्रबोधन किया।
स्टेज़ संचालान जतिन मरचंट, और मिनाक्षीबेन मकवाना, विषय की प्रस्तावना रमेश रोत जिला प्रमुख और सागर धारवा जनरल सेक्रेटरी बामसेफ गांधीनगर ने रखी। आभार विधि अशोक मकवाना उपाध्यक्ष बामसेफ गांधीनगर जिला यूनिट ने किया। उद्घाटन एवं प्रबोधन सत्र की अध्यक्षता संजय मोहिते राष्ट्रीय संगठन सचिव बामसेफ और प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता मा. ए के दिवाकर मेंबर सीईसी बामसेफ ने कीया।

