हल्द्वानी हल्द्वानी जवाहर ज्योति बुद्ध विहार नियर डा० अम्बेडकर पार्क दमुआढुंगा हल्द्वानी निवासी दीप्ति शिखा ने यू.के.पी.एस.सी. परीक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण की है। दीप्ति शिखा मूल रूप से ग्राम जैतोली (सुन्दरखाल) पोस्ट नौबाड़ा विकास खण्ड भिक्यासैंण तहसील द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा की निवासी हैं! अपनी परीक्षा की उन्होंने अपनी सफलता का मूल श्रेय अपने माता पिता, गुरुजी, स्वजनों को दिया! उन का कहना है कि मार्गदर्शन व शुभ आशीर्वाद के साथ मेहनत करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। दीप्ति शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से इण्टर उत्तीर्ण करने के पश्चात बी०टैक इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग परीक्षा, एम०टेक व नेट, गेट परीक्षा इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा समाज शास्त्र से एम०ए० की परीक्षा पास कर समाज शास्त्र से नेट क्वालिफाई कर लिया है। बतादें कि दीप्ति शिखा की सिविल सर्विसेज की तैयारी जारी है। 2021 लोवर पी.सी.एस. परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण करने के पश्चात वर्तमान में नायब तहसीलदार के पद पर जनपद चमोली के तहसील चमोली सदर में अपनी सेवायें दे रही हैं। दीप्ति शिक्षा की माता लीला देवी गृहिणी एवं पिता एल.आर. आर्य, समाज कल्याण विभाग से सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद से जनपद उधमसिंहनगर से सेवानिवृत्त हुए है।