पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों के अन्तर्मन्डलीय स्थानांतरण की माँग को लेकर आवाजें तेज हो रही हैं। अ०जा०जन०जा० टीचर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के पौड़ी जिलाध्यक्ष जगदीश राठी ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि 2014 में स्टेट काउंसलिंग से नियुक्त और डी एल एड के माध्यम से नियुक्त बेसिक शिक्षकों को भी अन्य की तरह स्थानांतरण का अवसर दिया जाए। राठी का कहना है कि ये शिक्षक राज्यभर में कठिन परिस्थितियों में सेवा दे रहे हैं। अपने परिवार से दूर रहते हुए कार्य करने के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यदि इन्हें अन्तर्मण्डलीय स्थानांतरण का मौका मिलता है तो वे अपने परिवारों के पास रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। राठी ने आगे कहा कि शिक्षकों को यह सुविधा मिलने से उनके जीवन में संतुलन बनेगा और शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक सुधार होंगे। इसके साथ ही, यह कदम शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा, जो अपने क्षेत्र में योगदान देने के लिए और भी प्रेरित होंगे। इस माँग को लेकर शिक्षकों में काफी आशाएँ हैं, और उम्मीद की जा रही है कि विभाग इसे लेकर सकारात्मक कदम उठाएगा।

