बग्वालीपोखर अल्मोड़ा आज दिनाँक 6 दिसंबर 2024 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मंच बग्वालीपोखर द्वारा मंच के अध्यक्ष डी आर नयाल के आवास पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 69 वी पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता डी आर नयाल द्वारा की गई तथा संचालन सचिव भुवन चंद्र द्वारा किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष व सचिव द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किए प्रत्येक उपस्थित पदाधिकारियों ने एक एक कर पुष्प अर्पित कर अम्बेडकर जी को याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अम्बेडकर जी के देश और हमारे समाज के लिए दिए अतुलनीय योगदान को याद किया और अधिक से अधिक लोगों तक उनके संघर्षमय जीवन के यादगार क्षणों को पहुचाने की अपील की। औऱ आने वाले 14 अप्रैल 2025 को उनके जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया।कार्यक्रम में विनोद थापा, मुकेश कुमार, भुवन चंद, मोहन राम, डीआर नयाल ने अपने विचार रखकर अम्बेडकर जी को याद किया। कार्यक्रम में नयन राम, नंद राम, मोहन राम, तारा चंद्र, बच्ची राम, मुकेश कुमार, विनोद थापा, भुवन चंद्र, संतोष आदि लोग मौजूद रहे।

