द्वाराहाट अल्मोड़ा आज दिनांक 6 दिसंबर 2024 को, देश के संविधान निर्माता, विश्वरत्न, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डाॅ० बी० आर० अंबेडकर समिति द्वाराहाट, मूल निवासी संघ द्वाराहाट, युवा अंबेडकर द्वाराहाट,एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने अंबेडकर पार्क चौखुटिया रोड द्वाराहाट में बाबा साहब की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित कर सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए गणेश बौद्ध ने कहा कि आज ही के दिन सन 1956 में बाबा साहब ने अंतिम सांस ली और वे इस दुनिया को छोड़कर चले गए, लेकिन उन्होंने देश को भारतीय संविधान के रूप में एक अमिट एवं महान संविधान दिया है, तथा अन्य वक्ताओं में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भुवन लहरी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य युगल किशोर ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा की हम सभी लोग यह प्रतिज्ञा लें कि हम बाबा साहब के सपनों का भारत बनाएंगे। सभा में प्यारेलाल, प्रताप राम, टी आर आर्या, सुशील राज, योगिता दीप, रेखा, रमेश आर्या, प्रकाश चंद्र आर्य, ताराचंद्र, प्रकाश आगरी, आदि लोग मौजूद रहे।

