दिल्ली डॉ० अम्बेडकर जन् जागृति मंच जौनपुर के सदस्य पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत ग्राम – खेड़ा तल्ला के रहने वाले गंगादास डौंडिया पुत्र गुरूदास डौडिया को डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान भारतीय दलित साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति द्वारा 8-9 दिसंबर 2024 को दिल्ली में अकादमी के 40वें राष्ट्रीय सम्मेलन में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया है। बता दें गंगादास डौडिया को यह सम्मान उनके सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है उन्होंने हमेशा वंचित, शोषित, और पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्य किया हैं। और हमेशा गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आए हैं।

