कोटद्वार आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर देवी रोड़ स्थित संस्कृति ग्रीन गार्डन में उत्तराखंड प्रदेश के मूलनिवासी शिल्पकार समाज के समग्र विकास को समर्पित शैलशिल्पी विकास संगठन का आठवां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व सचिव जगदीश चंद्र, सर्वोदय पुरुष डॉक्टर सुरेंद्र लाल आर्य, सहित दर्जनों लोगों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, उत्तराखंड रत्न कर्मवीर जयानंद भारतीय, गढ़वाल के प्रथम सांसद दिवंगत बलदेव सिंह आर्य जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की किया गया।
Sc st शिक्षक एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र शमशेर जंग द्वारा संगठन के इतिहास पर प्रकाश डाला गया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार एवम् संचालन शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर Sc, st शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी के जिलाध्यक्ष जगदीश राठी द्वारा जनपद के सभी विकास खंडों में शिक्षक एसोसिएशन की ब्लॉक कमेटीयों का गठन किए जाने पर उन्हें संगठन की ओर से उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के दिवंगत सहयोगी मनवर सिंह आर्य, सतेंद्र खेतवाल, प्रभुदायल जी के परिजनों को संगठन की ओर से श्रद्धांजलि/सम्मान पत्र भेंट किए गए। लोक संस्कृति के संवर्द्धन हेतु लोक गायक योगेन्द्र गड़ोई को ” लोक संस्कृति संवाहक सम्मान 2024″ से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रसिद्ध हारमोनियम मास्टर प्रेम सिंह चौहान, ढोलक वादक उदय सिंह जी ने संगीतमयी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में संगठन की ओर से केसीराम निराला, शिवकुमार, सतीश प्रकाश, विनोद कुमार, विनीता भारती, सूरवीर खेतवाल, अनिल कुमार, श्रद्धानंद, विरजा देवी, बबीता देवी, मिथलेश, आदि लोग मौजूद रहे।

