नैनीताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 19वें दिक्षान्त समारोह में ज्योति आर्या पुत्री लोकमनी आर्या को कला विषय में मिली पी० एच० डी० की उपाधि! बतादें ज्योति आर्या मूल रूप से ग्राम घूना पोस्ट आफिस राती घाट जनपद नैनीताल की मूलनिवासी है! ज्योति वर्तमान में रा० उ० मा० वि० कनलगाँव विकास खंड द्वाराहाट अल्मोड़ा में सहायक अध्यापक कला के पद पर कार्यरत हैं! ज्योति ने अपने पी० एच० डी० उपाधि का श्रेय अपने माता, पिता, गुरू जनों और पारिवारिक सदस्यों और मित्रों को दिया है!

