भीमताल आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भीमताल में 18 और 19 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट रहे।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता प्रो. देव सिंह पोखरिया, सत्र अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा रहे। संस्थान के प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्य ने स्वागत किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में कुमाउनी भाषा के विद्वान भागीदारी करेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट समापन सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि रूप में भागीदारी करेंगे।

