महाराष्ट्र दिनांक 02/01/25 महाराष्ट्र अमरावती में भीमा कोरेगांव विजयस्तंभ प्रतिकृति मानवंदना आयोजन समिति के अध्यक्ष कैलाश मोरे व्दारा भुतपुर्व सैनिक एवं समता सैनिक दल के सहयोग से आज संविधान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर हजारों लोगों ने एकसाथ संविधान की शपथ ली। उपस्थित जनसमुदाय को अमरावती जिला कलेक्टर दिपकभाऊ सौरभ कटियार, पुलिस कमिश्नर नविनचंद्र रेड्डी, एसडीओ अनिल भटकर, सीओ संजिता मोहपात्रा, आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भुपेश थुलकर, दादासाहब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट की किर्तीताई अर्जुन ने संबोधित किया। इस अवसर पर आरपीआई (ए) के कार्याध्यक्ष बाळासहाब पवार, विदर्भ प्रदेश कार्याध्यक्ष आर नितनवरे, समाधान वानखेड़े मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिको को सम्मानित किया गया। भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस पर भीम गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 
                         
  
  
  
  
  
 