अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में प्री पीएचडी कोर्सवर्क में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हुई। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षाशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों की काउंसिलिंग हुई। आज भूगर्भ विज्ञान, रसायन विज्ञान, इतिहास, चित्रकला,संगीत, सैन्यविज्ञान, गृहविज्ञान, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, संस्कृत, मनोविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, वाणिज्य एवं प्रबंधन,कंप्यूटर विज्ञान,हिंदी, विधि,गणित,भौतिकी,यौगिक विज्ञान,जंतु विज्ञान विषयों में काउंसिलिंग हुई। विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के प्रो जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि काउंसिलिंग के लिए सभी विषय संयोजकों एवं सह संयोजकों को निर्देशित किया गया है। सभी विषयों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुई। काउंसिलिंग में निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने सभी संयोजकों को नियमानुसार कॉउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी विषयों में हो रही कॉउंसिलिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर, विषय संयोजकों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट,कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदन सिंह बिष्ट, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार जोशी, संकायाध्यक्ष-दृश्यकला प्रो शेखर चन्द्र जोशी, संकायाध्यक्ष-शिक्षा प्रो भीमा मनराल, विधिक सलाहकार प्रो डी के भट्ट ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान विभिन्न संकाय के सहायक शोध निदेशक प्रो रुबीना अमान, डॉ दीपक, प्रो धर्मपाल सिंह यादव,डॉ मुकेश सामंत, डॉ रामचंद्र मौर्य, शोध सहयोगी डॉ ललित जोशी, त्रिलोक सिंह, हेमा डसीला, हेमा चौहान, रवि अधिकारी, डॉ ममता जोशी, जयवीर सिंह नेगी आदि ने अपना सहयोग दिया।

 
                         
  
  
  
  
  
 