उधमसिंहनगर दिनांक 26 जनवरी 2025 संविधान की 75 वे वर्षगांठ पर जिला उधम सिंह नगर की पीपीआई डी टीम ने एक सभा का आयोजन किच्छा विधान सभा मूल.शिव प्रसाद के घर कियाl सभा का संचालन मूल. आर बी राम, प्रदेश कार्यालय सचिव ने कियाl
सभा में उपस्तिथि मूल.राजन ने संविधान के मूलाधिकारो को विस्तार से समझाया। प्रदेशों कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सैनी ने वोट का अधिकार और मूलनिवासी पहचान को विस्तार से बताया एवं अपील किया कि हम सभी एक है। सभा के अंत में मूल. आर बी राम ने संविधान की चुनौतियां एवं समाधान पर चर्चा की एवं बताया कि पीपीआईडी ही संविधान को देश में पूर्णरूप से लागू करके अपने मूलनिवासियों को हक अधिकार दिला सकती है। सभा में मूल.सुधीर कुमार,संगठन सचिव,मूल.संतोष कुमार,मूल शिव प्रसाद , मूल. अमर कुमार,मूल.भोजन माता सरिता देवी, मूल, सीताराम देवी, आदि 26 सदस्य उपस्तिथि रहे।