पिथौरागढ़ दिनांक 26 नवम्बर 2022 को थाना बलुवाकोट क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी कि बसन्ती नगन्याल व पवन ने उनसे समूह ग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख की धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता के अनुसार दिसम्बर 2021 में उनकी मुलाकात बसन्ती नगन्याल से हुई जिसने बताया कि पवन नाम का व्यक्ति उसका दोस्त है तथा पुलिस का दरोगा होना बताया । इस प्रकार अपने जाल में फंसाकर पीड़िता से समूह ग में नौकरी लगवाने की बात कहकर 5 लाख रूपये हड़प लिये। जब पीड़िता ने अपने रूपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगे। पीड़िता की शिकायत पर थाना बलुवाकोट में अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 420/506/ 120 बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्तों को पुलिस ने पूर्व में नोटिस तामील कराकर पाबन्द किया था। परन्तु अभियुक्त पवन सिंह चौहान कोर्ट में पेश नही हो रहा था। कोर्ट ने अभियुक्त पवन के विरूद्ध गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया। कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त के खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई भी की गयी थी। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में सीओ धारचुला संजय पाण्डे, सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ के0एस0रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम के अथक प्रयास व सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्त पवन सिंह चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान निवासी किशन पुर उद्यमसिंहनगर, हाल पता- गांव सीकरी, भनकपुर रोड, सैक्टर 58 जिला फरीदाबाद हरियाणा को थाना फरीदाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना नानकमत्ता उद्यमसिंहनगर में भी धारा 406 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। पुलिस टीम- उ0नि0 हरीश सिंह कोरंगा (थानाध्यक्ष डीडीहाट), का0 राजेन्द्र कुमार, का0 चालक जगदीश प्रसाद व का0 कमल तुलेरा (सर्विलांस)।