हरिद्वार भारत सरकार से मान्यता प्राप्त भारत गौरव रत्न श्री सम्मान कौंसिल BGRSSC डॉ. चंद्र लाल भारती को होटल अशोका प्रीतम पूरा नई दिल्ली में 22 मार्च 2025 को भारत गौरव रत्न सम्मान 2025 से करेगी सम्मानित। डॉ॰ चन्द्र लाल भारती ने अवगत कराया है कि भारत सरकार कि उक्त संस्था ने E-mail के माध्यम से सूचना दी है कि सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु उनका नाम इस राष्ट्रीय उच्चतम पुरस्कार हेतु चुना गया है। इस पुरस्कार वितरण में भारत सरकार के मंत्री गण एवं अन्य सेलिब्रेटी रवीना टंडन भी उपस्थित रहेंगीं। इससे पूर्व में भारती को 6 राष्ट्रीय पुरस्कार एवं एक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ग्लोबल आइकॉन थाईलैंड 2024 में मिल चुका है। डॉ. चंद्र लाल भारती, जो उत्तराखंड के एक छोटे से गांव ब्यांली बनाल उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया। डॉ. भारती ने कहा, “विश्व स्तर पर सम्मानित होने पर मुझे अपार खुशी हुई है। मुझे पता ही नहीं चला कि सरकारी सेवा के दौरान मैंने कब-कब और कैसे-कैसे जनसेवा की है। मेरे कार्य आज वैश्विक पटल पर पहुंच गए हैं।”उन्होंने आगे कहा, “मैं एक छोटे से गांव और गरीब परिवार से उठा हुआ एक साधारण आदमी हूँ। आप लोगों की दुवाओं से मैं आज इस लायक बना हूँ कि मुझे विश्व स्तर पर लोग जानने लगे हैं।”
डॉ. भारती ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिले संदेशों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हर संदेश को देखते हैं, लेकिन सभी का उत्तर देना संभव नहीं हो पाता।
डॉ. चंद्र लाल भारती का यह सम्मान उनके समाज सेवा के प्रति समर्पण और कार्यों की पहचान है, जो न केवल उनकी बल्कि पूरे देश की उपलब्धि है। इस पुरस्कार ने उनकी प्रेरणादायक यात्रा को और भी मजबूती प्रदान की है और आने वाले समय में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उनकी कोशिशों को और भी प्रोत्साहन दिया है।