उत्तर प्रदेश जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश में दिनांक 8/03/2025 को समय 11:00 बजे से मूलनिवासी संघ के तहत ग्राम सभा समोधिपुर ब्लॉक करंजाकला में मीटिंग बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता मूलनिवासी राजेंद्र प्रसाद सदस्य मूलनिवासी संघ के द्वारा किया गयादुसरी मीटिंग बैकक ग्राम सभा मीरपुर ब्लॉक धर्मापुर में समय 2:00 बजे से मीटिंग बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता मूलनिवासी बबीता ग्राम सभा अध्यक्ष मूलनिवासी संघ मीरपुर के द्वारा किया गया। बैठक में संगठनात्मक विचार देते हुए मूलनिवासी मनोज कुमार चौधरी पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण सचिव मूलनिवासी संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश, मूलनिवासी आनंद कुमार (एलआईसी एडवाइजर) संचालन का कार्य मूल निवासी सुनील कुमार अनुरागी जिला अध्यक्ष बामसेफ के द्वारा किया गया। ग्रामीण अंचलों में आज ग्राम सभा समोधिपुर ब्लॉक करंजाकला में और ग्राम सभा मीरपुर ब्लॉक धर्मापुर में संगठन मजबूत बनाने पर जोर दिया गया और संवैधानिक हक अधिकार कैसे मिलेगा इस पर विचार दिया गया। और आत्मा परमात्मा स्वर्ग नरक देवी देवता जात पात उच्च नीच भेद भाव यह ब्राह्मणी रोग है गवई रोग या घरेलू रोग ईर्ष्या दवेश जलन एक दूसरे की बुराई जुवा तास शराब मनोरंजन करना यह सब दूर कैसे होगा इस पर चर्चा किया गया।

