अल्मोड़ा दिनांक- 12/05/2025 को अधिकार मित्र कंचन आर्य द्वारा ग्राम- चौपटिया पाखुडा मे विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आरम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर किया गया। उपस्थित विघार्थियो को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 ,असंगठित श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के पंजीकरण और लाभ,”श्रमिकों के लिए स्थापित विशेष प्रकोष्ठ तथा श्रम कानून, न्यूनतम मजदूरी, बाल श्रम, श्रमिक प्रतिपूर्ति अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, पोक्सो अधिनियम, पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केंद्र, मामलों की ई-फाइलिंग, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के ऑनलाइन पोर्टल ,नालसा ऑनलाइन पोर्टल ‘विधिक सेवा प्रबंधन प्रणाली’ (एलएसएमएस) एवं ‘विधिक सहायता सूचना प्रणाली’ (एलएआईएस) ,नालसा,सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी, हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया। शिविर का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया।

