हल्द्वानी प्रेमपुर लोशज्ञानी के पो.ओ.आनंदपुर जि.नैनीताल दि.12-5-2025 बुध पूणिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध पूणिॅमा समारोह को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्थानीय महिलाओ व गणमान्य व्यक्तियों के साथ बच्चों ने बुद्ध पूणिॅमा समारोह में उपस्थित होकर अपने- अपने विचार व्यक्त किए, इन लोगों द्वारा भगवान बुद्ध के विचारों व मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए उपस्थित लोगों से आवाह्नन किया गया। बुध पूणिॅमा समारोह में प्रो. डा. जीतराम व वामसेफ के जिला महासचिव उमाशंकर, इंजीनियर इन्दर लाल, हायर एजुकेशन निदेशालय वित्त नियंत्रक, बी.आर.बौद्ध वामसेफ प्रान्तीय सदस्य व ताराचंद शिक्षा विभाग, कृष्ण चन्द्र, विनोद कुमार व बद्रीलाल, सिमरन, रेखा आर्या शिक्षा विभाग, उमा आर्या शिक्षा विभाग, पार्वती आर्या शिक्षा विभाग कई अन्य लोगों ने बुद्ध पूणिॅमा समारोह के उपलक्ष्य पर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वन्दना से बी .आर. बौद्ध द्वारा की गयी। उनके द्वारा बुद्ध के विचार धारा करुणा, प्रज्ञा, शील ,विचार धारा पर प्रकाश डाला गया। समारोह का संचालन वामसेफ के प्रान्तीय कार्यलय सचिव खीमराम आर्य द्वारा किया गया।

