सारण (बिहार) दिनांक 26 जून 2025 को बिहार राज्य के सारण जिले के हमीनपुर गांव में डॉ० कन्हैया राम के आवास पर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) जिला सारण द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय संगठन सचिव एडवोकेट डॉ० प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। जयंती समारोह में सभी वक्ताओं ने साहू जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट प्रमोद कुमार ने बताया कि आरक्षण की नींव रखने वाले महामानव साहू जी महाराज थे सर्वप्रथम उन्होंने अपने राज्य में आरक्षण लागू किया था। बैठक में संजय, कुणाल कुमार, पीयूष कुमार, अमरेंद्र कुमार, महंत कुमार, बबलू, कृष्ण कुमार मनदीप कुमार हरिराम वीरेंद्र पासवान विकास महतो अखिलेश महतो आदि लोग मौजूद रहे।

