उत्तराखंड राजभवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्य-विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से मुलाकात कर विश्वविद्यालयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के राज्यपाल लै0जनरल गुरमीत सिंह (से0नि0, PVSM, UYSM, AVSM, AVAM) ने कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपराष्ट्रपति धनखड़ को बताया कि प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शोध,अकादेमिक एवं संरचनात्मक गतिविधियों को नवीन ऊंचाइयां मिल रही हैं। उन्होंने कुलपति प्रो बिष्ट के प्रयासों की सराहना भी की। कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने उपराष्ट्रपति को जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन में कार्य किये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय को मिल रही उपलब्धियों के पीछे राज्यपाल, विश्वविद्यालय के अधिकारियों, संकायाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का सहयोग है। हम समन्वित प्रयासों से विश्वविद्यालय हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजभवन में कुलपतियों से मुलाकात के दौरान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के संबंध में जानकारी ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में पर्वतीय क्षेत्र के दृष्टिगत रोजगारपरक/स्वरोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित करने, शैक्षिक कार्यक्रमों में नवाचार अपनाने, शोध कार्य में उन्नयन एवं उत्कृष्ट योगदान देने, विश्व के शैक्षिक संस्थानों से हुए समझौता करार (MoU), खेल आदि में बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की और कुलपति प्रो बिष्ट की सराहना की। राजभवन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट से मुलाकात के दौरान अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी उपस्थित रहे।

